Press Releases
दिनांक 16 नवम्बर, 2018 को पार्टी द्वारा आयोजित पत्रकार वार्ता में राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए घोषित पार्टी उम्मीदवारों की सूची:-
हम राजस्थान मुख्य चुनाव आयुक्त द्वारा 15/11/2018 को जारी परिपत्र संख्या F3(1)(31)1/निर्वा/2018/1027 के तहत दिए गये निर्देशों का पालन कर रहे हैंI हम यहाँ 2018 राजस्थान विधानसभा चुनावों में सीपीआई(एम) के उन उम्मीदवारों का ब्यौरा दे रहे हैं जिन्होंने अपने शपथ-पत्र में अपने खिलाफ दर्ज अपराधिक मामलों की जानकारी दी हैI हालांकि, यह सभी मामले उन आंदोलनों के दौरान दर्ज किये गये थे जो राज्य के मज़दूर वर्ग, किसानों, छात्रों और महिलाओं के लिए चलाये गये थेI
Rajasthan Elections
का. पेमाराम की नामांकन रैली में उमड़ा जन सैलाब. कामरेड पेमा राम सीकर के धोद विधानसभा से पार्टी के उम्मीदवार है
विजयनगर में माकपा प्रत्याशी कॉमरेड श्योपत राम के चुनाव कार्यालय का उद्धघाटन अवसर पर मंच पर मौजूद किसान संघर्षों के अग्रणी नेता पूर्व विधायक कॉमरेड हेतराम बेनीवाल, रायसिंहनगर नगरपालिका के पूर्व चैयरमेन डॉ गुरमीत सिंह किसान नेता प्रो. ओम जांगू , गंगानगर किसान समिति ( GKS ) प्रवक्ता सन्तवीर सिंह मोहनपुरा सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक और विशाल सभा को सम्बोधित करते कॉमरेड श्योपत राम
हनुमानगढ विधानसभा क्षेत्र से भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी)के प्रत्याशी रघुवीर सिंह वर्मा ने अपना नामांकन हनुमानगढ में दाखिल किया। 29 नवंबर को माकपा की विशाल सभा और विजय संकल्प रैली का ऐलान किया गया है ।
माकपा प्रत्याशी हरदिल अजीज संघर्षो के जननायक किसान नेता कामरेड श्योपत राम मेघवाल ने नामांकन भरा
इस मौके पर उमङा चाहने वालो का सैलाब हजारो की संख्या में पहुँचें चाहने वाले श्योपत जिंदाबाद नारो से गुंज उठा रायसिंहनगर शहर
कॉमरेड गिरधारी महिया के पर्चा दाखिले के समय उमड़ा जनसैलाब. हजारों कार्यकर्ताओ के साथ नामांकन दाखिल करने निकले कामरेड गिरधारी महिया
हज़ारों समर्थकों के साथ कामरेड अमरा राम ने अपना नामांकन भरा। इस मौके पर महासचिव कामरेड सीताराम येचुरी ने एक विशाल सभा को सम्बोधित किया